विवादित बयान और हथियार लहराने के मामले में ज्योति अधिकारी की मुश्किलें बरकरार।

जेल यात्रा के बाद सख्त शर्तों पर मिली जमानत, जनता का आक्रोश अब भी कायम।

हल्द्वानी (नैनीताल)। विवादित बयानों और सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहराने के आरोपों में आरोपी ब्लॉगर ज्योति अधिकारी की कानूनी परेशानियां फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं। मामले में आरोपी को जेल जाना पड़ा, जिसके बाद माननीय न्यायालय द्वारा भारी जुर्माने और कड़ी शर्तों के साथ जमानत प्रदान की गई है।

न्यायालय द्वारा जमानत देते समय स्पष्ट शर्तें लगाई गई हैं, जिनके तहत आरोपी को सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की विवादित या आपत्तिजनक टिप्पणी न करने तथा कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी कृत्य से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद सार्वजनिक आक्रोश अभी शांत नहीं हुआ है। कुमाऊँ क्षेत्र की महिलाओं, देवी-देवताओं और लोकआस्थाओं को लेकर दिए गए आरोपात्मक बयानों को लेकर देवभूमि की जनता में भारी नाराज़गी बनी हुई है। इस प्रकरण में विभिन्न थानों में एक से अधिक मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आई है।

आगे बढ़ सकती हैं कानूनी मुश्किलें:
सूत्रों के अनुसार, नैनीताल जनपद के अतिरिक्त उधम सिंह नगर जनपद की पुलिस भी आरोपी के विरुद्ध रिमांड की कार्रवाई कर सकती है। ऐसे में ज्योति अधिकारी की पुनः जेल जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस स्तर पर मामले की निगरानी और विधिक प्रक्रिया जारी है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *