काठगोदाम पुलिस की बड़ी सफलता: 7-8 साल से फरार वारंटी अभियुक्त आखिरकार हुआ गिरफ्तार।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत काठगोदाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

एसपी नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थाई वारंटी राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी पुत्र हरिनन्दन त्रिपाठी, निवासी त्रिपाठी सदन चांदमारी काठगोदाम, नैनीताल (हाल निवासी पिटकुल सब स्टेशन ओम एंड एम डिविजन पंतनगर, उधम सिंह नगर) को पिटकुल कार्यालय पंतनगर से दबिश देकर गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के विरुद्ध सीसी नंबर 4193/2017 धारा 138 एआई एक्ट में मामला दर्ज था और वह विगत 7-8 वर्षों से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार प्रयासरत इस अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही भी की जा चुकी थी।

गिरफ्तारी टीम में:
1- उ.नि. दिलीप कुमार
2- कानि. भानू प्रताप शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *