थाना लमगड़ा पुलिस टीम ने स्कूल के बच्चों को किया जागरुक।
कहा, आपस में चैन बनाकर जागरुकता को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों तक पहुंचाएं।
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा जनपद के प्रभारियों को जनपद के स्कूलों/काॅलेजों/नगर/कस्बा/ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक द्वारा मंगलवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लमगड़ा में जागरुकता अभियान चलाया गया।

छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, महिला अपराध, बाल अपराध, नशे के दुष्प्रभावों, यातायात के नियम, वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड के तौर तरीके के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।
साथ ही हेल्पलाइन नम्बर जैसे- डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के संबंध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






















