डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में विषय “उत्तराखंड में सामाजिक परिवर्तन” पर आयोजित हुआ व्याख्यान कार्यक्रम।

भिकियासैंण। डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में समाजशास्त्र विभाग के तत्वाधान में विषय “उत्तराखंड में सामाजिक परिवर्तन” पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रुप में देवेंद्र बूड़ाकोटि, चेयरमैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेवलपमेंट सपोर्ट आई. डी. एस. देहरादून द्वारा विद्यार्थियों को व्याख्यान दिया गया।

व्याख्यान में देवेंद्र बुड़ाकोटी द्वारा विद्यार्थियों को उत्तराखंड से संबंधित समसामयिक विषय जैसे माइग्रेशन, रिवर्स माइग्रेशन, भुतहा गाँव जैसे विषयों के बारे में बताया गया। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में पलायन और बेरोजगारी की समस्या पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने उत्तराखंड में रोजगार बढ़ाने तथा पलायन को रोकने हेतु विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. इला बिष्ट प्रभारी, समाजशास्त्र विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *