हऊली में तेंदुए का आतंक, गोवंश को बनाया निवाला; ग्रामीणों ने की पिंजरा लगाने की मांग।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड अंतर्गत ग्राम हऊली (चौनलिया ग्राम सभा) में इन दिनों तेंदुए का काफी आतंक बना हुआ है। स्थिति यह है कि महिलाओं का घास के लिए जंगल जाना और बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है।
हऊली निवासी गोविंद कठायत पत्नी जगत सिंह कठायत की गाय को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। बताया गया कि उक्त गाय प्रतिदिन लगभग 8 से 10 लीटर दूध देती थी, जिससे गोविंद देवी अपनी आजीविका चलाती थी। घटना के बाद परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम में कर्मी सुनील कुमार, अनु. अ. सौनी, विपिन तोमर, वन दरोगा विमला, व. बी. अ. हिमानी सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में शीघ्र पिंजरा लगाए जाने की मांग की है। साथ ही पशु स्वामी को नियमानुसार मुआवजा दिलाए जाने की भी मांग उठाई गई है।
पिंजरा लगाने की मांग करने वालों में प्रधान हऊली नीमा कठायत, सरपंच प्रभाकर खुल्बे, जीवन रावत, प्रताप कठायत, अशोक कठायत, जगत सिंह कठायत सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं।



