भिकियासैंण–थापला–द्यौराड़ी मोटर मार्ग के डामरीकरण की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने कैबिनेट मंत्री का जताया आभार।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड भिकियासैंण के अंतर्गत भिकियासैंण–थापला–द्यौराड़ी तक लगभग 6.5 किमी लंबे मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सोलिंग कार्य की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के सभी ग्रामवासियों ने कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि यह मोटर मार्ग पिछले लगभग 08 वर्षों से रुका हुआ था, जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

सड़क परिवहन मंत्री एवं सांसद अजय टम्टा के अथक प्रयासों से इस मोटर मार्ग को पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत 941.65 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। इस स्वीकृति के लिए क्षेत्रवासियों ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री एवं सांसद अजय टम्टा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।

क्षेत्रवासियों को अब आशा है कि डामरीकरण एवं सोलिंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। साथ ही, सांसद एवं मंत्री के क्षेत्र आगमन पर भव्य स्वागत किए जाने की भी बात कही गई है। योजना को स्वीकृत कराने में सहयोग देने पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विजय आर्य का भी सभी क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया।

इसके अतिरिक्त इस योजना को धरातल पर लाने में थापला क्षेत्र की जनता, ग्राम प्रधान भगत राम, जैतराम, ओम प्रकाश, महेंद्र कुमार, हरीश चंद्र, सोनू, पूर्व प्रधान गोविंद राम, मोहन सिंह, राम सिंह सहित अन्य लोगों के सहयोग की भी सराहना की गई।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *