हल्द्वानी में परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही, 47 वाहनों के चालान व 13 वाहन किए सीज।
हल्द्वानी (नैनीताल)। परिवहन विभाग ने बुधवार को हल्द्वानी संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई की। आरटीओ (प्रवर्तन) हल्द्वानी अरविंद पांडेय के नेतृत्व में कोटाबाग, बेलपड़ाव और कालाढूंगी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 47 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 13 वाहन मौके पर ही सीज कर दिए गए। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अभियान के दौरान ओवरलोडिंग, ओवरसाइज, रिफ्लेक्टर की अनिवार्यता का उल्लंघन, भार वाहन में यात्रियों को ढोना, बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना बीमा और बिना टैक्स जैसे गंभीर उल्लंघनों में कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही उन्होंने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को भी नहीं बख्शा। सीज किए गए वाहनों में 06, भारवाहन 03, ई-रिक्शा 02, ऑटो और 02 दुपहिया वाहन शामिल हैं। आरटीओ प्रवर्तन अरविंद पांडेय ने बताया कि सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन को लेकर यह विशेष अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवहन विभाग यातायात नियमों की अनदेखी को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसी तरह की कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








