विंटर कार्निवाल, नैनीताल महोत्सव व नववर्ष के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था सुदृढ़, मल्लीताल पुलिस ने अवरोध फैलाने वालों पर की सख्त कार्रवाई।
मल्लीताल (नैनीताल)। आगामी विंटर कार्निवाल, नैनीताल महोत्सव, क्रिसमस पर्व, 31 दिसम्बर तथा नववर्ष 2026 के दौरान आने वाले सैलानियों को सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह तत्पर है। सरोवर नगरी नैनीताल पर्वों और आयोजनों को लेकर सज चुकी है तथा पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। इस दौरान लाखों की संख्या में सैलानियों के आगमन की संभावना को देखते हुए पुलिस द्वारा यातायात प्रबंधन को प्राथमिकता दी जा रही है।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा पूर्व में सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बैठक आयोजित कर नैनीताल, कैंची एवं भवाली क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराने तथा सड़क व भवन निर्माण से संबंधित अतिरिक्त सामग्री को मार्ग से हटाने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में मल्लीताल पुलिस द्वारा सड़क पर अनावश्यक रुप से बजरी/रेता फैलाकर यातायात में अवरोध उत्पन्न करने वाले 04 ठेकेदारों/भवन स्वामियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट की धारा 83 के अंतर्गत कुल 40,000/- रुपये के चालान किए गए।
इसके अतिरिक्त मॉल रोड एवं पोस्ट ऑफिस रोड के किनारे अनावश्यक रुप से खड़े 13 वाहनों का चालान कर 6,500/- रुपये संयोजन शुल्क जमा कराया गया, जबकि 03 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट की धारा 81 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
नैनीताल पुलिस जनपद में आने वाले प्रत्येक पर्यटक को सुरक्षित, सुगम एवं सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए पूर्ण रुप से प्रतिबद्ध है।



