शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर कई शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

भिकियासैंण। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के शिक्षकों को न्याय प्रेरणा शिक्षक सम्मान दिया गया।

जिला न्यायालय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में अल्मोड़ा के 43 शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सल्ट से यह पुरस्कार राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल के प्रधानाध्यापक नागेन्द्र चौहान को दिया गया।

इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेंद्र चौहान, सहायक अध्यापकों में सुनील मंनराल, कुमुद जोशी, विकास कुमार, मीनाक्षी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय स्तर पर जनप्रतिनिधि शिव सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े उत्तम सिंह, शिव सिंह, भूतपूर्व ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पूजा रावत उपाध्यक्ष नीमा देवी, सहित विभिन्न क्षेत्रवासियों द्वारा प्रधानाध्यापक नागेंद्र चौहान को माल्यार्पण कर शाॅल ओढ़ाकर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

प्रधानाध्यापक द्वारा संज्ञान में लाया गया कि जवाहर नवोदय में दो बच्चे नीरज और स्पर्श के साथ-साथ राजीव गांधी में हर्षित तथा प्रतीक्षा सूची में विभा का भी चयन हुआ है, इसके साथ ही सैनिक स्कूल की परीक्षा भी तीन बच्चों ने पास की और आशा व्यक्त की गई कि विद्यालय इसी प्रकार निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *