सल्ट के मरचूला एडवेंचर फेस्ट का हुआ समापन — साहसिक प्रशिक्षण और लोक संस्कृति का अद्वितीय संगम।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। सल्ट क्षेत्र के मरचूला में आयोजित सात दिवसीय “मरचूला एडवेंचर फेस्ट” का विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सल्ट महेश सिंह जीना एवं उपनिदेशक पर्यटन अल्मोड़ा प्रकाश सिंह खत्री उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पिछले सात दिनों तक विभिन्न साहसिक गतिविधियों में भाग लेने वाले 100 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए।

समापन अवसर पर संस्कृति विभाग अल्मोड़ा एवं रामनगर के सांस्कृतिक दलों ने आकर्षक कुमाऊंनी और गढ़वाली लोकनृत्य प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों को प्रदेश की समृद्ध लोकसंस्कृति और परंपराओं से रुबरु कराया।

कार्यक्रम में होटल एसोसिएशन मरचूला के सदस्य, प्रशिक्षक, प्रशिक्षणार्थी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *