उत्तराखंड सैनिक कल्याण विभाग के तत्वावधान में निकाली जा रही है शहीद सैनिक सम्मान यात्रा।
भिकियासैंण/स्याल्दे। पूर्व सैनिकों द्वारा शहीद यात्रा भिकियासैंण ब्लॉक से स्याल्दे ब्लाॅक तक निकाली गई। पूर्व सैनिकों की टीम ने विकासखंड के 17 शहीद सैनिकों के घरों के आँगन से मिट्टी कलश में एकत्र की। कवाधार व हाट से शहीद सम्मान यात्रा शुरु हुई। शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी गई। समूचा वातावरण भारत माता की जयकारों से गूंज उठा।
सुबह पूर्व सैनिकों की टीम शाहिद सिपाही हिमांशु गाँव पहुंची, जिसमें सराईखेत से वीर शहीद के पैतृक स्थान मसमोली तक यात्रा निकाली गई। शहीद के घर के आँगन से स्वजनों ने नम आंखों से मिट्टी एकत्र कर कलश में रखी। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान स्वजन गौरवान्वित देखे गए। बाद में कलश यात्रा पूरे गाँव में घूमी, जगह-जगह पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। कलश यात्रा में पूर्व सैनिको के साथ ही तहसीलदार स्याल्दे आबिद अली, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अल्मोड़ा कानूनगो सुनील थपलियाल, राजस्व उपनिरीक्षक नितिन चन्द्र, प्रधान गिरीश कुमार आदि यात्रा में शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल







