मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, प्रतिबंधित दवाइयां बरामद, कार्रवाई पर उठे सवाल।
हल्द्वानी (नैनीताल)। नशे के खिलाफ अभियान के तहत प्रशासन, औषधि विभाग और पुलिस ने बुधवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई की।
इस दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट और औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में इंदिरानगर छोटी रोड स्थित केजीएन मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई। इस छापेमारी के दौरान टीम ने दवाइयों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु की। हालाँकि कार्रवाई की शुरुआत के करीब तीन घंटे बाद औषधि निरीक्षक ने मीडिया से बात की और केवल इतना कहा कि कार्यवाही अभी गतिमान है, पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
मीडिया द्वारा जब बरामद दवाइयों की संख्या और प्रकार को लेकर सवाल किए गए तो निरीक्षक गोलमोल जवाब देती नजर आई। इससे कार्रवाई की पारदर्शिता और गंभीरता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्रग फ्री उत्तराखंड अभियान को तभी प्रभावी बनाया जा सकेगा, जब कार्रवाई में पारदर्शिता और त्वरित जानकारी सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं प्रशासन का दावा है कि मेडिकल स्टोर को कार्रवाई पूरी होने के बाद सील कर दिया जाएगा। फिलहाल बरामद दवाइयों की सटीक संख्या और प्रकार का खुलासा नहीं हो पाया है, जिससे पूरे अभियान पर संदेह की स्थिति बनी हुई है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















