डोटियाल-बाजखेत-नैल-कमान सड़क के डामरीकरण व चौड़ीकरण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। सल्ट क्षेत्र की डोटियाल-बाजखेत-नैल-कमान-चम्पानगर सड़क के डामरीकरण और चौड़ीकरण की वर्षों से लंबित मांग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार को रैली निकालकर संबंधित विभाग को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि यह सड़क स्थानीय लोगों की आवाजाही का प्रमुख मार्ग है, लेकिन सड़क की बदहाल स्थिति के कारण आवागमन में लगातार दिक्कतें पेश आ रही हैं।
सुबह 10 बजे लमखा बैंड से शुरु हुई रैली का समापन डोटियाल बाजार में हुआ, जहां जनप्रतिनिधियों ने मिलकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और राज्य मंत्री अजय टम्टा को संबोधित ज्ञापन जेई पीडब्ल्यूडी महेंद्र भोज के माध्यम से सौंपा।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रुप से सुनील टम्टा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तराखंड जनकल्याण समिति एवं अध्यक्ष धनगढ़ी पुल संघर्ष समिति), राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र सिंह, देव सिंह रावत, प्रताप आर्य, भूपाल रावत, सतीश टम्टा, प्रधान चंद्र शेखर, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप लोहनी, प्रकाश, नारायण रावत, घनानन्द शर्मा, आनंद राम, सुल्तान सिंह, किशोर बवाड़ी (जिला पंचायत सदस्य), भवानी राम, ललित कुमार, बालक कुमार, ओम प्रकाश, तुलसी राम, बीरेंद्र सिंह, सुर सिंह, हर्षिश कुमार, जीवन आर्या, पूर्व प्रधान भगत राम, दिनेश रावत सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि और आंदोलनकारी शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *