सल्ट विधायक महेश जीना ने ‘मानिला वाणी’ मासिक ई-पत्रिका का किया विमोचन।

मानिला (अल्मोड़ा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिला में सोबन सिंह जीना अन्तर्महाविद्यालयी महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सल्ट क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक महेश जीना के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गिरजा शंकर यादव ने विधायक जीना का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। टूर्नामेंट में विभिन्न महाविद्यालयों की 11 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं।

‘मानिला वाणी’ मासिक ई-पत्रिका का विमोचन:
इस अवसर पर महाविद्यालय की मासिक ई-पत्रिका ‘मानिला वाणी’ के प्रथम संस्करण ‘पहल’ का विमोचन विधायक महेश जीना द्वारा किया गया।
उन्होंने महाविद्यालय के इस शैक्षणिक और रचनात्मक प्रयास की सराहना की।

मासिक पत्रिका की प्रधान संपादक डॉ. शैफाली सक्सेना और सह-संपादक डॉ. जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि यह ई-पत्रिका सितंबर माह से प्रतिमाह महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र-छात्राओं और जनसामान्य के लिए उपलब्ध होगी।

मुख्यशास्ता डॉ. गोरख नाथ ने कहा कि यह पत्रिका महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के लिए लेखन और विचार अभिव्यक्ति का सहज मंच बनेगी तथा उनके शैक्षणिक अनुभवों की स्थायी स्मृति दिलाती रहेगी।

प्राचार्य डॉ. गिरजा शंकर यादव ने ई-पत्रिका के विमोचन पर संपादक मंडल को बधाई देते हुए इसे महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर सभी के लिए समर्पित किया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *