जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार के तहत भिकियासैंण में बहुदेशीय शिविर हुआ आयोजित।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड भिकियासैंण में आज सोमवार को जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय परिसर में बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कर विभिन्न विभागीय सेवाओं का लाभ उठाया। सबसे अधिक भीड़ आधार कार्ड निर्माण वाले स्टॉल पर देखने को मिली।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल एवं नव नियुक्त उपजिलाधिकारी भिकियासैंण याक्षी अरोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

शिविर में कुल 29 विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे। इस दौरान 41 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण उपजिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा द्वारा कर दिया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
एसडीएम याक्षी अरोड़ा ने कहा कि आम जनमानस की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

शिविर में विधायक द्वारा सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। अधिकांश शिकायतें पेयजल, आधार कार्ड एवं मोटर मार्गों से संबंधित रहीं।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अल्मोड़ा संतोष पंत, उपजिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा, तहसीलदार रवि शाह, बीडीओ गोपाल सिंह नेगी, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, डॉ. अमजद खान, पूर्व जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य नीमा कड़ाकोटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *