भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सोमेश्वर में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर।
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा, सुशासन एवं विकास के तीन वर्ष के तहत जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन मा. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में सोमनाथ मैदान सोमेश्वर में आयोजित हुआ। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान मौके पर ही हुआ तथा कई शिकायतों को अग्रेषित किया गया।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर क्षेत्र एवं राज्य की जनता को बधाई दी। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को प्रणाम करते हुए कहा कि आपकी अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं के अनुरुप वर्तमान सरकार राज्य के विकास को समर्पित है। लगातार राज्य के विकास में अभूतपूर्वक कार्य किए जा रहे हैं। राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार जन भावना के अनुरुप कार्य किए जा रहे हैं। सेवा, सुशासन और विकास के ये तीन साल राज्य के विकास का प्रतिबिंब प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करना एवं उनकी समस्याओं का समाधान करना है।

कैबिनेट मंत्री ने मौके पर ही शिकायतों का संज्ञान लिया तथा एक एक शिकायत के बारे में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां आई सभी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करें। लंबित शिकायतों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने मौके पर ही शिकायतकर्ताओं एवं विभागीय अधिकारियों का संवाद कराया तथा शिकायत के निस्तारण में क्या समस्याएं आ रहीं हैं , उसकी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि लोगों को अपने कार्यों के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े, बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें। उन्होंने शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
शिविर में किसी ने पानी की समस्या को कैबिनेट मंत्री के सम्मुख रखा तो किसी ने बिजली के बिलों में गड़बड़ी की शिकायत की। कैबिनेट मंत्री ने सभी शिकायतों का संज्ञान लिया एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें। इस शिविर में कुल 50 शिकायतें आई, जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हुआ व अन्य शिकायतों को अग्रेषित किया गया। इस शिविर में क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियतों को कैबिनेट मंत्री द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस शिविर में जनपद के विभागों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के स्टॉल भी लगाए तथा लोगों ने इन स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ योजनाओं का लाभ उठाया। यहां समाज कल्याण, चिकित्सा विभाग, पर्यटन विभाग, पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास समेत अनेक विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में करीब 694 लोगों को लाभान्वित किया गया।
इस शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 36 लोगों को सहायक उपकरण प्रदान कराए गए, 32 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए, बाल विकास विभाग द्वारा 5 महालक्ष्मी किट वितरित की गई। 16 आधार कार्ड अद्यतन हुए, 24 आवेदन राशन कार्ड के संबंध में प्राप्त हुए। उद्यान विभाग द्वारा 171 लोगों को बीज, पौधे एवं दवाईयां दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा 27 व्यक्तियों को पशुओं की दवाई दी गई। बिजली विभाग ने 11 लोगों की शिकायतें निस्तारित की। होम्योपैथी चिकित्सा द्वारा 102 लोगों को दवाईयां दी गई। वहीं आयुर्वेदिक विभाग ने 256 लोगों की जाँच की तथा दवाएं दी। 30 आवेदन जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के प्राप्त कर अग्रसारित किए गए।
कार्यक्रम में राजकीय उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय चनौदा की बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी और किरन उपाध्याय ने किया। इस मौके पर मेयर नगर निगम अल्मोड़ा अजय वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा महेश नयाल, मंडल अध्यक्ष भाजपा अंजली जोशी, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी एस. के. पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, तहसीलदार सोमेश्वर नेहा धपोला समेत विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण








