SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के नेतृत्व में 31st व नववर्ष जश्न को सुरक्षित व यादगार बनाने में जुटी नैनीताल पुलिस।
यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान, तीसरी आँख से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी।
यातायात दबाव को देखते हुए रुसी व नारायण नगर से शटल सेवा संचालित, जनपद सीमा पर सघन चेकिंग।
नैनीताल। आगामी 31st एवं नववर्ष के जश्न के मद्देनज़र सैलानियों का जनपद नैनीताल में आगमन शुरु हो चुका है। ऐसे में SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस नववर्ष के जश्न को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी नैनीताल/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा को यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित करने तथा एसपी संचार रेवाधर मठपाल को ड्रोन के माध्यम से पूरे क्षेत्र की निगरानी कर जाम रहित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी नैनीताल/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा द्वारा सभी पार्किंग एरिया, बैरियरों एवं ड्यूटी प्वाइंट्स का निरीक्षण कर निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
SSP नैनीताल ने कहा कि सैलानी यहां से सुरक्षित यात्रा की सुनहरी यादें लेकर लौटें, यह पुलिस की प्राथमिकता है। हालांकि जश्न की आड़ में किसी भी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
यातायात व्यवस्था के प्रमुख बिंदु —
■ नैनीताल में यातायात के दबाव को देखते हुए नारायण नगर, रुसी-1, रुसी-2 तथा मस्जिद तिराहा से शटल सेवा संचालित की जा रही है।
■ सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी “तीसरी आँख” (सीसीटीवी/ड्रोन) के माध्यम से की जा रही है, ताकि जाम की स्थिति बनने पर तत्काल यातायात सुचारु कराया जा सके।
■ सैलानियों की सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात के लिए कड़े पुलिस प्रबंध किए गए हैं तथा जनपद की सीमा पर ही वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
■ यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह दिशा-सूचक बोर्ड लगाए गए हैं।
■ कैंची धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण पुलिस बल द्वारा यातायात सुचारु रखते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं।



