नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान, 1050 लोगों का किया सत्यापन।

अनियमितता पाए जाने पर 41 लोगों के विरुद्ध की कार्यवाही।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर एसपी सिटी, सीओ हल्द्वानी, मुखानी, थाना प्रभारी काठगोदाम सहित पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 09 सितंबर 2025 को बनभूलपुरा क्षेत्र में गली‑गली, घर‑घर जाकर व्यापक सत्यापन अभियान शुरु किया गया।

🔸 संदिग्ध व्यक्तियों, निवास और दस्तावेजों की जांच की गई।
🔸 सुरक्षा बढ़ाने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर घर में निवासरत व्यक्तियों की जांच पड़ताल की गई।

यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के मार्गदर्शन तथा सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल एवं सीओ रामनगर सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में संचालित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा सुशील कुमार, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा, तथा थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया।

अभियान में थाना बनभूलपुरा के अतिरिक्त जनपद के अन्य थानों, पुलिस कार्यालय से उपलब्ध अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा पीएसी/आईआरबी के साथ संयुक्त रुप से व्यापक सत्यापन कार्यवाही की गई।

मुख्य तथ्य:
🔹 लगभग 1050 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
🔹 लगभग 1400 व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
🔹 किराएदारों का सत्यापन न कराने पर 17 मकान मालिकों के विरुद्ध 83 कार्यवाही की गई।
 – संयोजन शुल्क: ₹1,70,000/- जुर्माना वसूला गया।
🔹 अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर 24 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालानी कार्यवाही की गई।
 – संयोजन शुल्क: ₹6,000/- जुर्माना वसूला गया।
🔹 कुल मिलाकर 41 चालान जारी किए गए, जिनमें संयोजन शुल्क का कुल योग ₹1,76,000/- जुर्माना वसूला गया।

सत्यापन अभियान के दौरान विशेष रुप से बनभूलपुरा क्षेत्र में किराएदार के रुप में निवासरत बाहरी लोगों एवं संबंधित मकान मालिकों को अतिशीघ्र किराएदारों का सत्यापन कर थाने में रिपोर्ट उपलब्ध कराने की सख्त हिदायत दी गई।

पुलिस का संदेश:
यह सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य में पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करें, ताकि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सके। पुलिस सतर्क है और अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने हेतु निरंतर कार्यरत है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *