नैनीताल पुलिस ने सुनी गुमशुदा की पुकार, चाइना पीक के जंगल में भटके बालक को सकुशल रेस्क्यू कर दिया खुशी का उपहार।

नैनीताल। दिनाँक 18 नवम्बर 2025 को कोतवाली मल्लीताल में 112 नंबर के माध्यम से कॉलर जे.एस. कार्की द्वारा सूचना मिली कि वह अपने दोस्तों के साथ चाइना पीक घूमने गया था, जहां वह दोस्तों से बिछड़ गया और रास्ता भटककर जंगल में गुम हो गया। सूचना मिलते ही एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी नैनीताल अमित कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली मल्लीताल प्रवीण कुमार ने तत्काल पुलिस टीम को खोजबीन हेतु भेजा।

काफी प्रयास के बावजूद गुमशुदा बालक नहीं मिला, जिसके बाद रात्रि हो जाने पर अतिरिक्त सहायता के लिए SDRF और फायर टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इसी दौरान पॉलिटेक्निक के छात्रों ने भी पुलिस और वन विभाग की टीमों के साथ मिलकर चाइना पीक, कैमल बैक, गैरिखेत आदि क्षेत्रों में रातभर खोज अभियान चलाया।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. लगातार रेस्क्यू अभियान की मॉनिटरिंग करते रहे और टीम को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करते रहे।

लगातार सघन खोजबीन के बाद आज सुबह गुमशुदा बालक को चाइना पीक से वन देवी मंदिर जाने वाले रास्ते के पास सकुशल ढूंढ लिया गया। जंगल में भटकने के दौरान बालक रास्ता तलाशते समय चोटिल हो गया था, जिसे पुलिस टीम ने प्राथमिक उपचार के लिए बी.डी. पांडे अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में परिजनों को सूचित कर बालक को उनके सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

एसएसपी नैनीताल द्वारा सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम को बधाई दी गई और उनके कार्य की सराहना की गई।

पुलिस टीम में:
● एसएसआई दीपक बिष्ट
● एसआई दीपक कार्की
● कांस्टेबल शाहिद अली
● कांस्टेबल विनोद रावत
● कांस्टेबल मनीष शामिल रहे।

एसडीआरएफ टीम में:
● हेड कांस्टेबल बालीराम
● हेड कांस्टेबल मनोज नेगी
● हेड कांस्टेबल उमेश कुमार
● हेड कांस्टेबल प्रकाश कापड़ी
● हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार
● हेड कांस्टेबल रघुवर सिंह
● हेड कांस्टेबल राकेश कुमार
● हेड कांस्टेबल दान सिंह
● हेड कांस्टेबल निलेश कुमार
● हेड कांस्टेबल बलवीर चंद शामिल रहे।

फायर टीम में:
● एलएफएम हरनाम सिंह राणा
● चालक सलामत जान
● फायरमैन रमेश चंद
● फायरमैन आनंद गिरी शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *