न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ 2025–26 का हुआ शुभारंभ।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण के खेल मैदान में आज सोमवार को दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ 2025–26 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, प्रधानाचार्य बी.आर. भारती, युवा कल्याण विभाग के बीओ अंकित गुसाईं एवं व्यायाम प्रशिक्षक मयंक शर्मा द्वारा सरस्वती मंदिर में दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रुप से किया गया।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत प्रधानाचार्य बी.आर. भारती एवं राजेन्द्र मनराल ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन बालादत्त शर्मा एवं राजेन्द्र मनराल ने संयुक्त रुप से किया।
मुख्य अतिथियों द्वारा रिबन काटकर खेल महाकुंभ का औपचारिक उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिताएं एथलेटिक्स, कबड्डी एवं खो-खो में अंडर-14 एवं अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग में आयोजित की गई।
प्रतियोगिताओं के परिणाम:
● अंडर-19 (100 मीटर दौड़): करन प्रथम, दीपक द्वितीय
● 200 मीटर: दीपक प्रथम, मोहित द्वितीय
● 400 मीटर: संजय कुमार प्रथम, पवन बिष्ट द्वितीय
● 800 मीटर: संजय कुमार प्रथम
● अंडर-14 (600 मीटर): नीरव प्रथम, दिव्यम द्वितीय
● 3000 मीटर: रिंकू उप्रेती प्रथम
● अंडर-14 बालिका (600 मीटर): भूमिका बेलवाल प्रथम, अभिलाषा द्वितीय, माही तृतीय
● 60 मीटर दौड़ (बालिका): भूमिका प्रथम, माही द्वितीय, अभिलाषा तृतीय
● लंबी कूद अंडर-14 (बालक): देवाशीष प्रथम, अंश कुमार द्वितीय, ईशान्त तृतीय
● अंडर-19 (लंबी कूद): राहुल बिष्ट प्रथम
● ऊँची कूद: योगेश बिष्ट प्रथम
● अंडर-14 बालिका (लंबी कूद): भूमिका नैलवाल प्रथम, अभिलाषा द्वितीय, मानवी तृतीय
सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः ₹300 (स्वर्ण), ₹200 (रजत) एवं ₹100 (कांस्य) पुरस्कार राशि व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह धनराशि खिलाड़ियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी।
कार्यक्रम में गिरीश नेगी, पीटीए अध्यक्ष गीता बिष्ट, एसएमसी अध्यक्ष ललित नाथ गोस्वामी, रा.इ.का. भिकियासैंण की प्रधानाचार्य गीता तड़ागी, रा.प्रा. शिक्षक संघ अध्यक्ष गौरव रावत, तारादत्त पंत, मोहम्मद हारुन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
खेल महाकुंभ के सफल आयोजन में व्यायाम शिक्षक जाहिद हुसैन, मोहम्मद तसलीम अहमद, रोहित मठपाल, ब्रजेश कुमारी, पंकज कठायत, कपिल आगरी, प्रेम राम, रविंद्र सिंह, मनोज मोहन, शिवम आर्या, सतीश चंद्र, डॉ. हेमा रावत, रंजना नेगी, निर्मला जोशी सहित अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



