11 के. वी. सल्ट मरचूला के परिवर्तक पर चढ़ने से हुई एक व्यक्ति की मौत।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। सल्ट के मरचूला में 11 के. वी. लाईन में लगे परिवर्तक में चढ़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसका रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल सल्ट मे रानीखेत के डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 5 बजे सूचना प्राप्त हुई, कि ग्राम बसोली मे पंकज रिखाड़ी पुत्र महेश चन्द्र द्वारा 11 के. वी. मरचूला फीडर की डी.पी. पर स्थापित परिवर्तक पर चढ़ गया व एचटी लाईन पर छेड़छाड़ की गई, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है। मृत्यु की सूचना पर लाईन मैन अजीत रावत द्वारा दूरभाष के माध्यम से विभाग के उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। तत्काल विभागीय अधिकारी ने मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही की। बताया गया है कि उक्त व्यक्ति मानसिक रुप से कई समय से अस्वस्थ चल रहा था।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण














