जनपद बागेश्वर में 15 जून से 5 अगस्त तक होगी ऑनलाइन ई-संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता।
बागेश्वर। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा जनपद स्तरीय ऑनलाइन ई-संस्कृत प्रतियोगिता 15 जून से 5 अगस्त तक बागेश्वर में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर 2 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा और इस ई-संस्कृत गान प्रतियोगिता में प्रतिभागी मंत्र, स्त्रोत, गीता श्लोक गीत का न्यूनतम दो और अधिकतम तीन मिनट का वीडियो बनाकर जनपद संयोजक के पास व्हाट्सप्प के माध्यम से भेजेंगे। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रु. 3100, द्वितीय रु. 2100, तृतीय रु. 1500 दिए जाएंगे। साथ ही 2 प्रोत्साहन पुरस्कार रु. 1000 छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाएगा। बागेश्वर जनपद संयोजक डॉ. गोपाल राम आर्य ने समस्त प्रतिभागियों से प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल









