डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा चलाया गया ऑनलाइन व्याख्यान।

भिकियासैंण। डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा “ऑन हाउ नोन फिजिकल ऑब्जर्वेशंस वर कन्वर्टेड ट्वेंटींथ सेंचुरी टेक्नोलॉजी” पर व्याख्यान कार्यक्रम का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन किया गया।

व्याख्यान कार्यक्रम की संरक्षक प्रो. प्राचार्य शर्मिला सक्सेना ने मुख्य वक्ता का सहर्ष स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. अमिता चंद्रा प्रोफेसर भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने व्याख्यान में कहा कि विज्ञान केवल प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारे जीवन के हर पहलू को आकार देता है।

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि तकनीकी क्रांति दरअसल उन भौतिक अवलोकनों और सिद्धांतों की सफलता की कहानी है, जिन्हें कभी सिर्फ सैद्धांतिक ज्ञान माना गया था। इसके साथ ही उन्होंने सॉलिड स्टेट आयोनिक्स के उद्भव में प्रकाश डालते हुए बताया कि सॉलिड स्टेट आयोनिक्स का उद्भव ऐसे युग में हुआ, जब वैज्ञानिक समुदाय पारंपरिक ठोस पदार्थ के व्यवहार को नई दृष्टि से देखना शुरु कर रहा था।

19वीं और 20वीं सदी के वैज्ञानिकों ने यह पाया कि कुछ ठोस पदार्थ में भी आयनों की गति संभव है। शुरुआती अनुसंधानों ने यह सिद्ध किया की ठोस पदार्थ सिर्फ स्थिर नहीं होते बल्कि उनमें भी आयनिक चालकता जैसी गतिशीलता होती है। यही समझ आगे चलकर सॉलिड स्टेट, फ्यूल सेल्स, सेंसर्स और ऊर्जा भंडारण की उन्नत तकनीक का आधार बनी।

इस व्याख्यान कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यक्रम संयोजक डॉ. इंदिरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालित किया, और वक्ताओं तथा प्रतिभागियों के बीच विचार-विमर्श को सुचारु रुप से सुनिश्चित किया।

अंत में कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. दयाकृष्ण ने मुख्य वक्ता प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए भौतिक विज्ञान विषय को समझने के लिए प्रैक्टिकल अप्रोच की आवश्यकता पर बल दिया।

यह व्याख्यान कार्यक्रम शोधार्थियों, शिक्षकों और छात्रों के लिए एक उपयोगी मंच साबित हुआ, जिसमें सॉलिड स्टेट आयोनिक्स से संबंधित कई उपकरणों पर चर्चा की गई।

इस व्याख्यान कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं सहित 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल