देर रात तक चला “ऑपरेशन रोमियो” अभियान, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने खुद संभाली कमान।

अभियान की चपेट में आए 22 शराबी चालक गिरफ्तार, 28 वाहन सीज, सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाने वाले 53 हुडदंगी भी हिरासत में लिए गए।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष “ऑपरेशन रोमियो” अभियान की कमान स्वयं सम्भालकर कड़ी कार्यवाही की जा रही है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा तथा सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा सके।

एसएसपी नैनीताल ने खुद मैदान में उतरकर रात्रि में शहर का जायजा लिया और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अभियान को और प्रभावशाली, सख्त व परिणाममुखी बनाने हेतु मौके पर मौजूद रहते हुए निगरानी सुनिश्चित की।
पुलिस टीमों द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए, असामाजिक तत्वों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन, हुड़दंग मचाना, छींटाकसी आदि घटनाओं से आम जनता, खासकर महिलाएं और बुजुर्गों को परेशान करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई है।

टीम गठन और कार्यप्रणाली:
क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, रामनगर एवं लालकुआं के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन कर जनपद को 03 सैक्टरों में विभाजित किया गया था। ऑपरेशन रोमियो के तहत अन्य थाना एवं पुलिस कार्यालय से भी पुलिस, पीएसी और आईआरबी बल की ड्यूटी लगाई गई थी।

मुख्य अधिकारी उपस्थित:
● प्रकाश चंद्र, SP सिटी
● नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी
● दीपशिखा, क्षेत्राधिकारी लालकुआं
● सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी रामनगर
● प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, बनभूलपुरा, यातायात हल्द्वानी, थाना काठगोदाम, थाना मुखानी आदि।

टीमों का विभाजन:
1-
टीम प्रथम: हनुमान मंदिर – कुसुमखेड़ा क्षेत्र
टीम प्रभारी – नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी
2- टीम द्वितीय: छड़ैल चौराहा क्षेत्र
टीम प्रभारी – दीपशिखा, क्षेत्राधिकारी लालकुआं
3- टीम तृतीय: पीलीकोटी तिराहा क्षेत्र
टीम प्रभारी – सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी रामनगर

अभियान के परिणाम:
1- यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 258 चालान जारी किए गए, जिसमें से 171 कोर्ट चालान एवं 87 नगद चालान थे।
→ कुल वसूला गया संयोजन शुल्क: ₹44,500/-
2- शराब पीकर वाहन चलाने वाले 22 चालकों को गिरफ्तार किया गया।
3- चालानी कार्रवाई के दौरान कुल 28 वाहन सीज किए गए।
4- सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने पर कुल 53 चालान जारी किए गए:
→ 51 नगद चालान (शुल्क ₹15,250/- वसूला गया)
→ 2 कोर्ट चालान।

एसएसपी नैनीताल की विशेष अपील:
सुरक्षित समाज, शांतिपूर्ण वातावरण और उचित कानून व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी असामाजिक गतिविधि को अनदेखा न करें और यदि उन्हें किसी भी प्रकार का अपराध या अशांति फैलाने वाली गतिविधि की जानकारी हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *