महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल का “ऑपरेशन रोमियो” अभियान जारी।

हल्द्वानी (नैनीताल)। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर “ऑपरेशन रोमियो” अभियान लगातार जारी है।

आज दिनाँक 09 सितम्बर 2025 रात्रि के समय नैनीताल पुलिस ने मुखानी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में एसएसपी सिटी, सीओ सिटी, सीओ लालकुआं सहित पुलिस की सघन टीम मौके पर तैनात रही।

मुख्य उद्देश्य:

🔹 महिलाओं की सुरक्षा को सशक्त बनाना।

🔹 सार्वजनिक स्थलों पर अनुचित हरकतें करने वाले अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करना।

अभियान के दौरान मुखानी क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर सघन चैकिंग की गई, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई तथा अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।

उक्त “ऑपरेशन रोमियो” अभियान की कमान स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा संभाल रहे हैं, ताकि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए असामाजिक तत्वों पर सख्ती से नियंत्रण किया जा सके।

वे लगातार शहर का जायजा ले रहे हैं, पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं और अभियान को और प्रभावशाली व सख्त बनाने के लिए मौके पर मौजूद हैं।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस अभियान के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे पुलिस को सहयोग दें और सुरक्षित समाज निर्माण में अपना योगदान दें।

यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि अपराध पर सख्ती से अंकुश लगाया जा सके और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *