बहुजन समाज पार्टी की बैठक में संगठन का हुआ पुनर्गठन, कई नेताओं को मिली नई जिम्मेदारियाँ।
अल्मोड़ा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्वावधान में अल्मोड़ा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता लोकसभा अल्मोड़ा व विधानसभा जागेश्वर के पूर्व प्रत्याशी नारायण राम ने की।
बैठक में संगठन के पुनर्गठन और विस्तार पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय शीश पाल चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय बी. आर. धोनी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी और अल्मोड़ा जिले में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।
बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें — योगेश कुमार को जिलाध्यक्ष, अशोक कुमार व शशि प्रकाश को जिला प्रभारी, दया किशन को उपाध्यक्ष, सुंदर लाल को महासचिव, नरेश चंद्र को कोषाध्यक्ष, सोनू कुमार को सचिव, प्रकाश चंद्र आर्य व पूरन शिल्पकार को कार्यकारिणी सदस्य, तथा दिनेश चंद्र (बीवीएफ, अल्मोड़ा) को जिला संयोजक नियुक्त किया गया।
वहीं, रानीखेत विधानसभा क्षेत्र से नरेश चंद्र शिल्पकार को तहसील भिकियासैंण में पार्टी संगठन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक का संचालन योगेश कुमार द्वारा किया गया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






