सार्वजनिक स्थान पर शस्त्र लहराकर फायरिंग करने से मची दहशत, आरोपी को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार।

SSP नैनीताल का सख्त संदेश — कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई।

हल्द्वानी (नैनीताल)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जसमीत सिंह नामक यूजर द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें लोहड़ी पर्व के अवसर पर एक व्यक्ति द्वारा रिवॉल्वर से सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग कर आमजन में दहशत एवं सनसनी फैलाने का कृत्य किया जा रहा था।

उक्त वीडियो का SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए वीडियो में दर्शित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

निर्देशों के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, सीओ सिटी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान जसमीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, निवासी हल्द्वानी के रुप में की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फायरिंग में प्रयुक्त रिवॉल्वर बरामद की।

इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।

इस मामले में SSP नैनीताल ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा इस प्रकार के कृत्य करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *