एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में मंगलवार की परेड का हुआ आयोजन।
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में मंगलवार की परेड तथा शस्त्र संचालन (शस्त्र हैंडलिंग) का आयोजन किया गया। जवानों की फिटनेस, अनुशासन और स्मार्ट पुलिसिंग को मजबूती देने के उद्देश्य से यह परेड प्रत्येक मंगलवार को करवाई जा रही है।
इसी क्रम में आज मंगलवार दिनाँक 18 नवम्बर 2025 को जनपद के कोतवाली हल्द्वानी, लालकुआं, रामनगर, मल्लीताल, कालाढूंगी, मुखानी, काठगोदाम, चोरगलिया, तल्लीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर और बेतालघाट थानों में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में परेड आयोजित की गई तथा कर्मचारियों को शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया।
हल्द्वानी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र और पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कुमार कत्याल ने परेड में शामिल होकर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया और फिटनेस संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी और लालकुआं क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने भी मुखानी व लालकुआं में जवानों को परेड व शस्त्राभ्यास कराया।
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने कोतवाली हल्द्वानी भोजनालय का निरीक्षण किया। उन्होंने जवानों के साथ भोजन का स्वाद लेते हुए प्रतिदिन और अधिक गुणवत्ता वाला भोजन तैयार करने के निर्देश दिए।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






