डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में सत्र 2025-26 हेतु अभिभावक-शिक्षक संघ का हुआ गठन।
भिकियासैंण। डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में सत्र 2025-26 के लिए अभिभावक-शिक्षक संघ का गठन किया गया, जिससे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं शिक्षकों के मध्य संवाद स्थापित हो सके व महाविद्यालय के चहुँमुखी विकास हेतु छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ पांडे की अध्यक्षता में महाविद्यालय में आयोजित एक आम बैठक में सर्व सम्मति से प्रभा देवी को अध्यक्ष, दीपा गोस्वामी को उपाध्यक्ष एवं ललित सिंह को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया। पीटीए का कार्यकाल एक शैक्षिक वर्ष का होगा।
इस अवसर पर पीटीए संयोजक डॉ. गौरव कुमार ने शिक्षक-छात्र संघ गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














