हेरीटेज कॉन्वेंट स्कूल चोरगलिया में भारतीय संविधान दिवस पर देशभक्ति कार्यक्रम हुए आयोजित।
हल्द्वानी (नैनीताल)। हेरीटेज कॉन्वेंट स्कूल चोरगलिया में भारतीय संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत “वंदे मातरम्” के गान से हुई। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनका आयोजन विद्यालय के अध्यापक मोहित कुमार तथा अध्यापिका धनी जोशी द्वारा किया गया।
मोहित कुमार ने सभी छात्रों को संविधान का महत्व, संविधान के नियमों और मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रुप से जागरुक किया।
बच्चों द्वारा विद्यालय के हाउस बोर्ड भी आकर्षक रुप से सजाए गए, जिन्हें तैयार कराने में अध्यापिका आरती का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक चंद्रशेखर थुवाल, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद आर्या, एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।



