एसएसपी नैनीताल मीणा का बड़ा कदम – बालिकाओं की सुरक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज के बाहर सादे वस्त्रों में भी पुलिस का पहरा, मनचलों की अब खैर नहीं।
03 नाबालिकों द्वारा वाहन चलाए जाने पर परिजनों के विरुद्ध अभियोग दर्ज, बच्चों की हुई काउंसिलिंग।
स्कूलों के बाहर अनावश्यक खड़े रहने पर 34 लोगों के विरुद्ध चेतावनी के साथ हुई कार्यवाही, बच्चों को किया जागरुक।
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में रोजाना बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल-कॉलेज के बाहर सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। छात्राओं पर बुरी नजर डालने और कमेंट करने वालों पर पैनी नज़र रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को कड़ा पहरा लगाने और अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नैनीताल, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, रामनगर व लालकुआं के पर्यवेक्षण में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बालिकाओं की सुरक्षा हेतु स्कूलों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगाकर अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
मनचलों पर शिकंजा:
● पुलिस टीम रोजाना स्कूल टाइम पर छात्राओं पर बुरी नजर डालने और कमेंट करने वालों पर पैनी नज़र रखते हुए सख्त कार्रवाई कर रही है।
अनावश्यक भीड़ पर कार्रवाई:
● स्कूलों के बाहर बिना कारण खड़े होने वाले 34 लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
● कुल ₹8,200/- का जुर्माना वसूला गया।
● भविष्य में अनावश्यक रुप से स्कूलों के बाहर पाए जाने पर और भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
● इसी दौरान कुल 08 वाहन सीज किए गए।
नाबालिक चालकों पर शिकंजा:
● थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान 03 नाबालिक बालकों द्वारा वाहन चलाने पर वाहन सीज किए गए।
● उनके परिजनों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
● तीनों नाबालिकों एवं पीछे बैठे अन्य 02 व्यक्तियों को बाल कल्याण अधिकारी द्वारा काउंसलिंग कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
जागरुकता अभियान:
● छात्र-छात्राओं को गौरा शक्ति ऐप, महिला अपराध व POCSO एक्ट, साइबर अपराध और नशे के दुष्परिणाम से संबंधित जानकारी दी गई।
● ट्रैफिक नियमों और एम.वी. एक्ट की जानकारी देकर सतर्क रहने के उपाय भी समझाए गए।

कड़ी चेतावनी:
पुलिस ने साफ किया कि स्कूल-कॉलेज के बाहर अराजकतत्वों की कोई जगह नहीं होगी और बच्चों की सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








