थाना भतरौंजखान पुलिस टीम ने ₹5,000/- इनामी फरार वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। थाना भतरौंजखान पुलिस टीम ने ₹5,000/- के इनामी फरार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त लगभग 06 माह पूर्व अवैध गांजे से भरी अर्टिगा वाहन तथा अपने साथी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था।
पुलिस के अनुसार दिनांक 22 मई 2025 को रामनगर–रानीखेत मोटर मार्ग पर सौराल, थाना भतरौंजखान के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक आर्टिगा कार संख्या UK18TA1777 से 9 कट्टों में कुल 84 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया था। इस दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था, जबकि वाहन चालक अर्जुन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था।
फरार अभियुक्त की तलाश हेतु पुलिस द्वारा लगातार सुरागरसी एवं पतारसी की जा रही थी। वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा उस पर ₹5,000/- का इनाम घोषित किया गया था।
एसपी हरबंस सिंह एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष भतरौंजखान अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपराध संख्या 19/25, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त अर्जुन उर्फ मोहित को उधम सिंह नगर से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की।
गिरफ्तार अभियुक्त:
अर्जुन उर्फ मोहित पुत्र होराम, उम्र 19 वर्ष, निवासी गढ़ीनेगी, थाना कुंडा, जिला उधम सिंह नगर
पुलिस टीम में:
● उपनिरीक्षक संजय जोशी
● हेड कांस्टेबल महेंद्र पाल शामिल रहे।



