“ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन के तहत पुलिस ने नष्ट की भांग की खेती।
देघाट (अल्मोड़ा)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन के तहत नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में आज शुक्रवार को थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद व पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के काफलीगैर, माली खेत गाँव में अभियान चलाकर खेतों में उपज रही अवैध भांग की 06 नाली खेती को नष्ट किया गया।
साथ ही ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर भांग की खेती नहीं करने के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए नशा रहित जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही सभी लोगों से नशा मुक्त अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










