घर से लापता हुई बुजुर्ग महिला को पुलिस ने सकुशल खोजा, परिजनों के किया सुपुर्द।
सोमेश्वर/अल्मोड़ा। विगत दिवस की सायं थाना सोमेश्वर निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी 75 वर्षीय चाची के बिना बताए घर से कहीं चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा तत्काल गुमशुदा बुजुर्ग माताजी की तलाश हेतु आवश्यक जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से आज सोमवार की प्रातः गुमशुदा बुजुर्ग माताजी को रनमन सोमेश्वर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने बताया कि माताजी मानसिक रुप से अस्वस्थ है। परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना की।
सोमेश्वर पुलिस टीम में –
1- उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार
2- कानि. रोहित कुमार
3- महिला होमगार्ड उषा पांडे शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण


































