त्योहारी सीजन को देखते हुए भीमताल क्षेत्र में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व चालकों के साथ पुलिस की गोष्ठी हुई आयोजित।

भीमताल (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष भीमताल संजीत राठौड़ द्वारा भीमताल क्षेत्र में कार्यरत टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व टैक्सी चालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।

इस दौरान समस्त टैक्सी चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करने तथा त्योहारी सीजन के दृष्टिगत सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु हिदायत दी गई।

पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया कि—
● टैक्सी स्टैंड पर टैक्सियों की संख्या निर्धारित कर संचालन किया जाएगा।
● अतिरिक्त वाहनों को अनधिकृत स्थानों पर खड़ा करने, सड़क किनारे सवारियां भरने अथवा उतारने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
● टैक्सी चालकों एवं यूनियन पदाधिकारियों को साइबर अपराध, नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों तथा उनके दुष्प्रभाव के बारे में भी अवगत कराकर जागरुक किया गया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *