आईजी रिद्धिम अग्रवाल की पहल से बदला पुलिस–जन संवाद का स्वरुप।
थाना दिवस बना जनता व पुलिस के बीच मजबूत कड़ी।
नैनीताल। कुमाऊं रेंज की इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजी) रिद्धिम अग्रवाल की पहल पर रविवार को पूरे कुमाऊं मंडल के सभी थानों में ‘थाना दिवस’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच संवाद को बेहतर बनाना और दूरी को कम करना था। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं एवं शिकायतें सीधे पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया।
आईजी रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर आयोजित यह विशेष आयोजन थानों को अधिक जन-केंद्रित और संवेदनशील छवि प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता की बातों को धैर्यपूर्वक सुना और उनके सुझावों को भी गंभीरता से संज्ञान में लिया।
आईजी अग्रवाल ने कहा, “हमारा लक्ष्य एक पारदर्शी, जवाबदेह और जन-सहयोगी पुलिस व्यवस्था तैयार करना है। ‘थाना दिवस’ इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, ताकि लोग बिना किसी झिझक के अपनी बात पुलिस तक पहुंचा सकें।”
इस पहल को कुमाऊं की जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। लोगों और पुलिस के बीच बढ़ते विश्वास और सहयोग को आने वाले समय में और मजबूत बनाए रखने की योजना है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






