राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में गौरव परियोजना कार्यशाला का हुआ शुभारंभ।

छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता और बैंकिंग का दिया गया प्रशिक्षण।

रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में गौरव परियोजना के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग संबंधी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। यह चार दिवसीय कार्यशाला 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. माया शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर गौरव परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।

कार्यशाला में प्रशिक्षक रोहित कुमार ने छात्र-छात्राओं को BFSI (Banking, Financial Services and Insurance) क्षेत्र की जानकारी दी। उन्होंने बैंकिंग प्रणाली, वित्तीय सेवाएं, उद्योगों का बीमा, बैंक खातों के प्रकार, NEFT, RTGS, UPI, लोन, साक्षर सुविधा और वित्तीय बाजार जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर डॉ. संध्या गड़कोटी, डॉ. निर्मला रावत, नीमा पंत, हरेश राम, कविंद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, सुश्री दीप्ति, कमलेश, श्री कुंदन गोस्वामी, गणेश एवं प्रेम भारती सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन योग प्राध्यापिका सुश्री तनुजा जोशी ने किया, जबकि डॉ. निर्मला रावत ने सह-संयोजिका के रुप में सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यशाला में गरिमा, सचिन कुमार, माही, रोशनी, नीलम, कमल नेगी, अमित कुमार, रजनी, पूजा, पलक, दिव्या, यमुना सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *