पैठानी में महिला उद्यमिता को बढ़ावा, मशरुम उत्पादन पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित।

पैठानी (द्वाराहाट)। विकासखंड के पैठानी क्षेत्र स्थित सामुदायिक भवन में उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) तथा जड़ी-बूटी एवं पर्यावरण शोध समिति के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण से उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मशरुम आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को मशरुम उत्पादन के माध्यम से स्वरोजगार एवं आजीविका के वैकल्पिक साधनों से जोड़ना था। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को मशरुम की विभिन्न किस्मों, उत्पादन प्रक्रिया, आवश्यक संसाधनों, लागत तथा संभावित आय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

मुख्य प्रशिक्षक दिनेश बसनाल ने बताया कि मशरुम उत्पादन कम लागत में प्रारंभ होने वाला लाभकारी व्यवसाय है, जिसे महिलाएं सीमित संसाधनों के साथ अपने घरों में भी कर सकती हैं। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होते हैं।

कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने सक्रिय सहभागिता की। ग्राम प्रधान गिरीश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं तथा इससे गाँव के समग्र विकास को गति मिलती है।

कार्यशाला में महिला समूह की ग्राम संगठन अध्यक्ष हेमा बुधानी, संस्था के कृष्णा सिंह, सुभाष बिष्ट, नवीन सिंह, गिरीश सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *