डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एंटी ड्रग्स सेल के तत्वावधान में जन जागरुकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर एंटी ड्रग्स सेल के तत्वावधान में जन जागरुकता रैली, ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से शपथ ग्रहण, भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में —
● प्रथम: सिमरन गोस्वामी
● द्वितीय: साक्षी नेगी
● तृतीय: कविता नैलवाल
निबंध प्रतियोगिता में —
● प्रथम: गीतांजली
● द्वितीय: साक्षी नेगी
● तृतीय: ज्योति गोस्वामी
कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शर्मिला सक्सेना के निर्देशन तथा एंटी ड्रग्स सेल समिति के प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्र की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
निर्णायक मंडल में डॉ. दया कृष्ण, डॉ. दीपा लोहनी और डॉ. इला बिष्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



