राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एंट्री ड्रग्स सेल के तत्वावधान में जन-जागरुकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।

भिकियासैंण। डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एंट्री ड्रग्स सेल के तत्वावधान में जन-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में समाज में बढ़ते नशे की लत पर चिंता प्रकट की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में इतिहास विभाग की प्राध्यापिका डॉ. दीपा लोहनी ने कहा कि समाज में नशा दिन-प्रतिदिन विकराल रुप लेते जा रहा है। प्रायः शांत रहने वाले पहाड़ों में भी नशे की प्रवृत्ति नौजवानों में अधिक बढ़ रही है, बढ़ती नशे की प्रवृत्ति से समाज में अपराध भी बढ़े हैं जो चिंता का कारण है, इसके लिए विश्वविद्यालय में पढ़ रहे उच्च शिक्षित युवा वर्ग को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी, जिससे नशा मुक्त और भय मुक्त समाज की स्थापना में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में एंटी ड्रग्स सेल प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्र द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल