सल्ट के ईकूखेत में अंकिता हत्याकांड को लेकर निकाली गई जन आक्रोश रैली।

ईकूखेत/भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सल्ट क्षेत्र के ईकूखेत में आम सभा एवं जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। रैली और सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

सभा में वक्ताओं ने सरकार से सीबीआई जाँच की स्पष्ट समय-सीमा तय करने, वीवीआईपी कौन है इसका सच देश के सामने लाने, दोषियों को फाँसी की सजा देने तथा सांसदों और विधायकों से चुप्पी तोड़कर जनता के साथ खड़े होने की मांग की। इस गंभीर मामले को लेकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड से न्याय की मांग की गई।

आम सभा में पूजा रावत, रितिका टम्टा, सीमा देवी, संजू देवी, संग्रामी देवी, धनुली देवी, राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र नेगी, देव सिंह रावत, मंगल राम, मोहन चंद्र, सुनील टम्टा (सोशल एक्टिविस्ट), आनंद राम (पूर्व प्रधान), सतेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह (यूट्यूबर), सतीश टम्टा, सतीश सिंह, प्रताप सिंह, गोपाल सिंह, अमर सिंह सहित अनेक जागरुक नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया।

वक्ताओं ने कहा कि देश में जिस तरह बलात्कार और हत्याओं की घटनाएं बढ़ रही हैं तथा आवाज उठाने वालों को जेल में डाला जा रहा है, वह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है और ऐसी तानाशाही प्रवृत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। सुनील टम्टा ने कहा कि “हम इस दुनिया में अकेले पैदा होते हैं और अकेले ही मरते हैं, लेकिन डरकर नहीं जिएंगे। सरकारें आएंगी-जाएंगी, पर महिलाओं और आम जनमानस के लिए न्याय, सुरक्षा और शोषण-विहीन समाज के लिए संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा।”

राजेंद्र नेगी, पूजा रावत, रितिका टम्टा, वीरेंद्र सिंह एवं सतीश टम्टा ने एक स्वर में अंकिता के दोषियों को फाँसी देने, वीवीआईपी के नाम का खुलासा करने तथा सीबीआई जाँच एक माह में पूरी करने की मांग दोहराई।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *