रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने ₹2.61 करोड़ की लागत से बने हॉटमिक्स कार्य का किया उद्घाटन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड के अंतर्गत भिकियासैंण–मासी मोटर मार्ग पर ₹2.61 करोड़ की लागत से PWD द्वारा कराए गए हॉटमिक्स कार्य का बुधवार को विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने गगास पुल के निकट विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे और पुष्पमालाओं से विधायक का स्वागत किया।

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा नई सड़कों के निर्माण के साथ पुरानी सड़कों के डामरीकरण और सुधार कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने क्षेत्र में स्वीकृत अनेक सड़क कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि सड़क से वंचित गाँवों को जोड़ने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।

विधायक नैनवाल ने बताया कि भिकियासैंण–मासी मोटर मार्ग राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी और चारधाम को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों में शामिल है। इसके सुधारीकरण के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे, जिसके परिणामस्वरुप ₹2.61 करोड़ की लागत से हॉटमिक्स कार्य हुआ है। उन्होंने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने क्षेत्र में स्वीकृत अन्य योजनाओं की जानकारी भी साझा की। मौके पर PWD के अभियंता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम रावत, भूपाल रौतेला, बालम नाथ, प्रदीप लखचौरा, गोपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, मदन मेहरा, बालम सिंह, हरीश पांडे, भक्तराज, उमेश नैनवाल, हिमांशु सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *