एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर आगामी वीवीआईपी भ्रमण को लेकर जारी रेड अलर्ट, पुलिस का वृहद चेकिंग अभियान जारी।
273 होटल-ढाबों की जांच, 234 लोगों का सत्यापन — 120 पर चालानी कार्रवाई, 165 वाहनों पर एम.वी. एक्ट के तहत कार्रवाई।
नैनीताल। जनपद नैनीताल में आगामी दिनों में राष्ट्रपति भारत गणराज्य का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा पूरे जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने–अपने क्षेत्रों में हर बैरियर पर पुलिस बल की तैनाती करें, वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाएं, होटल–ढाबों की जांच करें और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन सुनिश्चित करें। साथ ही बी.डी.एस., स्वान दल एवं अभिसूचना इकाई की टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान बीते दिवस 273 होटल और ढाबों की जांच की गई। इस दौरान 234 लोगों का सत्यापन किया गया तथा अनियमितता पाए जाने पर 120 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त 165 वाहनों की चेकिंग कर ₹82,500/- का जुर्माना वसूला गया।
जनपद पुलिस की बी.डी.एस. और स्वान दल टीमों द्वारा भी लगातार सार्वजनिक स्थानों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर प्रभावी चेकिंग और फ्रिस्किंग की जा रही है।
नैनीताल पुलिस का यह चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी अराजक या संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल स्थानीय थाने अथवा पुलिस कंट्रोल रुम 9411112979/112 पर सूचना दें।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















