रेडक्रॉस आरसी-1 प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन — 30 विद्यार्थियों को मिला प्रमाण पत्र।

हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में महाविद्यालय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रेडक्रॉस आरसी-1 प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के 30 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत बैच, बुकलेट तथा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने दी प्रेरणा:
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. संजय कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को सामाजिक सेवा और आपदा प्रबंधन के महत्व पर अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण युवाओं में सेवा, संवेदना और तत्परता की भावना विकसित करते हैं।

समन्वयक और सह संयोजक के विचार:
कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस समन्वयक डॉ. अर्चना ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण युवाओं को न केवल जागरुक बनाते हैं, बल्कि उनमें सेवा भावना भी जागृत करते हैं।

कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ. किरण ने कहा — “रेडक्रॉस आरसी-1 प्रशिक्षण छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन प्रतिक्रिया और मानवीय मूल्यों की शिक्षा देता है, जो उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है।”

कार्यक्रम का समापन:
समापन पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की आशा जताई गई।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के रेडक्रॉस प्रभारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. डी. सी. पांडे, डॉ. प्रकाश मठपाल, डॉ. रीमा, डॉ. आशीष अंशु, डॉ. बुशरा, डॉ. भारती सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *