राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की हुई शुरुआत।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत आज सोमवार से हो गई है। कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत गृह संपर्क अभियान का शुभारंभ सिनौड़ा न्याय पंचायत से किया गया।
अभियान के तहत स्वयंसेवक घर-घर जाकर संघ के पंच परिवर्तन —
1- सामाजिक समरसता,
2- कुटुंब का महत्व,
3- पर्यावरण जागरुकता,
4- स्व का बोध,
5- तथा नागरिक कर्तव्य
पर परिवारों से संवाद स्थापित करेंगे।
अभियान को प्रभावी बनाने के लिए पत्रक वितरित किए जा रहे हैं ताकि संघ के संदेश प्रत्येक घर तक पहुँच सकें। साथ ही कार्यकर्ताओं की टोलियाँ बनाकर उन्हें कार्य-पद्धति भी समझाई जा रही है। संघ दृष्टि से रानीखेत के सभी विकासखंडों में न्याय पंचायतों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम के हर परिवार तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
स्वयंसेवक शंकर फुलारा ने बताया कि यह विश्व का सबसे बड़ा परिवार संपर्क अभियान बनने जा रहा है। संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर वर्षभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य गाँव, समाज, देश, धर्म, संस्कृति एवं सभ्यता के प्रति जागरुकता बढ़ाना तथा हिंदू समाज की समरसता पर पड़ रहे बाहरी दुष्प्रभावों को लेकर जनजागृति करना है।
इस अवसर पर सिनौड़ा मंडल प्रमुख हरीश पांडे, बालम नाथ, धन सिंह सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






