हल्द्वानी में अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं — पुलिस ने संभाली कमान।

एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. के कड़े निर्देश, उपद्रवियों पर शिकंजा — शहर में भारी सुरक्षा तैनात।

हल्द्वानी (नैनीताल)। हल्द्वानी क्षेत्र में एक नवजात पशु का सिर मिलने की सूचना पर तनाव का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरु की और आस-पास लगे CCTV कैमरों की गहन जांच की। जांच में यह साफ हुआ कि एक कुत्ता जंगल की ओर से यह अवशेष लेकर आता दिखाई दिया।

स्थानीय जांच में भी यही संकेत मिले कि जंगल क्षेत्र में किसी पशु के ब्याने के बाद यह हिस्सा बाहर लाया गया है। इसके बाद पुलिस ने संबंधित संगठनों को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया, जिससे माहौल शांत हो गया। शक के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है, जिस पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अवशेष को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया है।

इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर के कुछ इलाकों में भीड़ इकट्ठा कर अनावश्यक उपद्रव और तोड़फोड़ की, जो कानून व्यवस्था के विरुद्ध है। पुलिस इन सभी उपद्रवियों की पहचान कर रही है तथा सभी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

भारी सुरक्षा बल तैनात:
हल्द्वानी शहर की स्थिति पूरी तरह सामान्य रखने के लिए 04 क्षेत्राधिकारी (CO), सभी थानाध्यक्ष, पर्याप्त पुलिस बल व PAC तैनात कर दिए गए हैं।

इसके साथ ही PHQ एवं रेंज से अतिरिक्त बल भी प्राप्त किया गया है, और आवश्यकता अनुसार पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी की गई है।

पुलिस का सख्त संदेश:
● जो भी उपद्रवी दिखाई देगा, उसके विरुद्ध तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
● कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
● चप्पे-चप्पे पर अभिसूचना तंत्र के कर्मी तैनात है, हर उपद्रवी की वीडियोग्राफी कर कार्यवाही की जा रही है।
● सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी सक्रिय है, भड़काऊ पोस्ट/कमेंट करने वालों पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।

जनपद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें, संयम रखें और किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहें।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *