सल्ट विधायक महेश जीना की माता का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।

भिकियासैंण/स्याल्दे। सल्ट विधायक महेश जीना की माता धना देवी, उम्र 85 वर्ष का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली स्थित आवास में 22 सितंबर की शांय लगभग 07 बजे अंतिम सांस ली। उनका विगत मंगलवार को बोध निगम घाट में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, पीपलपानी से जुड़े अन्य कार्यक्रम विधायक आवास भिकियासैंण में किए जाएंगे।

उनके निधन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंदन लाल, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट पूरन रजवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अल्मोड़ा सुरेंद्र नेगी, ब्लॉक प्रमुख मथुरा दत्त, कृपाल दत्त ढौंडियाल, जिला मंत्री रजनी पपनोई, मंडल महामंत्री सुरेंद्र घुघत्याल, हरिराम आर्या, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट, प्रेम बिष्ट, शंकर फुलारा, एडवोकेट नरेश गुप्ता, राधा चन्द्रा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रेम रावत, लक्ष्मी दत्त नैलवाल, दिनेश उप्रेती, देवेन्द्र कुमार, ध्यानी, दिवान भंडारी, नरेश शिल्पकार, त्रिलोक भंडारी, प्रकाश पंत, हरीश चन्द्र, संदीप खुल्बै, उमेश नैनवाल आदि के साथ ही विभिन्न राजनीतिक संगठनों, क्षेत्रीय जनता ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *