सल्ट पुलिस ने 13.695 किग्रा गांजे के साथ 03 तस्करों को किया गिरफ्तार, वाहन सीज।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशों पर नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सल्ट पुलिस ने महिन्द्रा TUV-300 वाहन में गांजा तस्करी करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 13.695 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 3,42,375/- रुपये बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन को साकार करने की दिशा में लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर अवैध रुप से गांजा, चरस एवं अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में आज मंगलवार तड़के पुलिस टीम द्वारा कटपतिया तिराहे, सल्ट में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सराईखेत की ओर से आ रही महिन्द्रा TUV-300 वाहन संख्या PB65AP4342 को रोककर चेक किया गया, जिसमें सवार तीन व्यक्तियों के पास से 13.695 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में मु.अ.सं. 22/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में अभियुक्तों द्वारा गांजा रुडौली गाँव से रामनगर ले जाना बताया गया है। गांजे के क्रय स्रोतों के संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त:
1- नीरज मेहरा पुत्र स्व. दीवान सिंह मेहरा, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम लूटा बड़, थाना रामनगर, जिला नैनीताल
2- करुणा नन्दन पुत्र गिरिश चन्द्र, उम्र 22 वर्ष, निवासी देवीपुरा मालधन चौड़ नं. 04, थाना रामनगर, जिला नैनीताल
3- विशाल सिंह पुत्र स्व. रामवीर सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी चोरपानी शिवनगर, वार्ड नं. 20, रामनगर, थाना रामनगर, जिला नैनीताल

पुलिस टीम में:
● अपर उप निरीक्षक लोमेश कुमार
● हेड कांस्टेबल अरविन्द सिंह
● कांस्टेबल विरेन्द्र पाल
● कांस्टेबल गणेश पांडे
● कांस्टेबल प्रमोद ध्यानी शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *