बाइक हादसे में घायल युवक की थाना सल्ट पुलिस ने की तत्परता से मदद।
भिकियासैंण। बाईक पलटने से घायल हुए युवक को थाना सल्ट के जवान ने प्राथमिक उपचार कर चोटिल युवक को तुरंत राहत पहुंचाई। आज प्रातः गुरुवार सल्ट क्षेत्र में क्रोकोडाइल पॉइंट के पास बाइक सवार युवक अमित रावत निवासी कसार धुमाकोट बाइक रपटने से चोटिल हो गया था, तभी ड्यूटी में तैनात थाना सल्ट के कानि अमरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। युवक के सिर व चेहरे पर चोटें आई थी, जिनसे रक्तस्राव हो रहा था। जवान द्वारा तत्काल घायल युवक का प्राथमिक उपचार मरहम पट्टी आदि की गई।
पूछताछ में घायल युवक द्वारा बताया कि वह रामनगर की ओर जा रहा था। उपचार के बाद घायल युवक को उसके मित्र के साथ गन्त्वय स्थान को रवाना किया गया। घायल युवक और उसके मित्र द्वारा पुलिस जवान द्वारा दिखाई गई मानवता की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण








