संजीवनी संस्था द्वारा बसेड़ी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। संजीवनी विकास एवं जनकल्याण समिति रानीखेत द्वारा संचालित जर्मन कोऑपरेशन एवं सीबीएम द्वारा वित्त पोषित सेवो समुदाय आधारित समावेशी कृषि परियोजना के अंतर्गत विकासखंड सल्ट के राजकीय इंटर कॉलेज बसेड़ी में अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा स्वागत परिचय के साथ हुई। जीआईसी बसेड़ी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं रंगारंग प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार, अध्यक्ष विकलांगजन संगठन चौखुटिया ने विकलांगजन अधिकार कानून, सामुदायिक समावेशन, सुगमता, पुनर्वास तथा ग्रामीण विकास में सहभागिता के विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में सक्षम विकलांगजन संगठन सल्ट के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह सिराल, आजीविका विशेषज्ञ रणजीत सिंह कठायत, अजेय विकलांगजन संगठन भिकियासैंण के अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक की कर्मचारी निक्की चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि नंदा पांडे तथा जीआईसी बसेड़ी के प्रभारी प्रधानाचार्य महेश चंद्र ने विकलांग दिवस पर जागरुकता, सरकारी योजनाओं से जुड़ाव, सहभागिता एवं लिंग समानता पर अपने विचार रखे।
प्रतियोगिताएँ भी की गई आयोजित:
विकलांगजनों के लिए सुई-धागा दौड़, बैलून पास और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई —
● सुई-धागा रेस: प्रथम – प्रीति देवी व ललित, द्वितीय – अनीता देवी व गीता देवी, तृतीय – मोहनी देवी
● सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता: प्रथम – उर्मिला देवी, द्वितीय – नीमा मनराल, तृतीय – भवानी देवी
● बैलून रेस: प्रथम – मनीषा, द्वितीय – भूमिका
परियोजना के अंतर्गत गठित ‘किरशाण’ व ‘हिम दर्शन’ स्वायत्त सहकारिताओं के संग्रहण केंद्रों द्वारा उत्पादों की बिक्री हेतु स्टॉल भी लगाए गए।
कार्यक्रम का संचालन परियोजना प्रबंधक हिमांशा बिष्ट धस्माना तथा परियोजना समन्वयक के. एस. रावत ने संयुक्त रुप से किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था सचिव नीरज बिष्ट, देवेंद्र सिंह, परियोजना समन्वयक सल्ट उमेश मेहता, कृषि–उद्यान विशेषज्ञ पवन सिंह कैड़ा, सामुदायिक प्रशिक्षक शंकर देवतला, चंदन सिंह, ईश्वर सिंह महरा, त्रिभुवन सिंह, पूरन सिंह, हेम चंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, हिमांशु मनराल और गोपाल सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



